भोपाल। स्वतंत्रता दिवस पर देवास में फुहारों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया. आजादी का जश्न सभी शासकीय और निजी संस्थान पर झंडा वंदन कर मनाया गया. बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली.
भोपाल सहित धार झाबुआ और देवास में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस धार के परेड मैदान पर मध्यप्रदेश सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली. वन मंत्री उमंग सिंघार मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश पत्र का वाचन किया.
झाबुआ के डीआरपी लाइन मैदान पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री और नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने ध्वजारोहण किया. स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल पुलिस को नया पुलिस कंट्रोल कक्ष मिला. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया. पुलिस कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से अत्याधुनिक मशीनों से लैस रखा गया.