मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साल चुनावी है! फिर बाहर आया व्यापम का भूत, दिग्विजय की शिकायत पर FIR, BJP के बड़े नेताओं की भूमिका पर उठाए सवाल - दिग्विजय सिंह की शिकायत पर एफआईआऱ

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की शिकायत पर 8 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर में आरोप हैं कि अधिकांश परीक्षा में आर्थिक लाभ लेने के मकसद से व्यापम के अधिकारियों से मिलीभगत के चलते इस घोटाले को अंजाम दिया गया. इस पूरे मामले में राज्य सरकार के मंत्रियों समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की भी भूमिका रही है.

mp Vyapam case
एमपी व्यापम घोटाला

By

Published : Jan 5, 2023, 3:48 PM IST

भोपाल। चुनावी साल में व्यापम का मुद्दा एक बार फिर गर्मा रहा है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने इस मामले में डीजीपी को चिट्ठी लिखी है. इसी के साथ कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है कि वह इस मामले को चुनावों में भी बनाए रखना चाहती है. चुनावी साल में व्यापम मामले में दर्ज हुई एफआईआर के बाद ये मुद्दा फिर प्रदेश की राजनीति के केंद्र में आ गया है. पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना को लिखी गोविंद सिंह ने चिट्ठी में कहा गया है कि इस गंभीर प्रकरण में अपराध दर्ज करने में आठ वर्ष का समय लग गया. अब इस मामले में ऐसी कार्रवाई की जाए ताकि एसटीएफ पर जनता का विश्वास बना रहे.

व्यापम नेता प्रतिपक्ष चिट्ठी डीजीपी
नेता प्रतिपक्ष ने लिखी डीजीपी को चिट्ठी:नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने व्यापम मामले में दर्ज हुई एफआईआर और शिकायतकर्ता की प्रति उपलब्ध कराने के लिए ये चिट्ठी डीजीपी को लिखी है. इस पत्र में उन्होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की ओर राज्य के मेडिकल कॉलेजों में फर्जी तरीके से छात्रों को प्रदेश दिए जाने के संबंध में 6 अक्टूबर 2014 को की गई शिकायत का हवाला दिया है. उन्होंने लिखा है कि तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्पेशल टास्क फोर्स जहांगीराबाद में ये शिकायत की गई थी. जिस पर 6 दिसम्बर को एसटीएफ में जो एफआईआर दर्ज की गई है. उस एफआईआर की कॉपी और शिकायतकर्ता की संपूर्ण प्रमाणित प्रतियां शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें. नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा है कि इस गंभीर प्रकरण में अपराध दर्ज करने मे करीब आठ साल का वक्त लग गया अब इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि प्रदेश की जनता का STF पर विश्वास बना रहे.

MP महाकाल के दर से राहुल का सरकार पर निशाना, युवाओं को तपस्या के बदले मिलता है व्यापम

एफआईआर बनी सियासी मुद्दा:चुनावी साल में व्यापम घोटाले से जुड़ी एफआईआर पर सियासत गर्म हो गई है. ये एफआईआर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की 2014 में की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. 6 दिसंबर 2022 को दर्ज हुई है. मामला इसलिए गर्म है कि जिस मामले में एफआईआर हुई है उस शिकायत में अधिकारियों, सरकार के मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के सहयोग से फर्जी तरीके से एडमिशन लेने के आरोप लगाए गए हैं. शिकायत में कहा गया था कि अधिकांश परीक्षा में आर्थिक लाभ लेने के मकसद से व्यापम के अधिकारियों से मिलीभगत के चलते इस घोटाले को अंजाम दिया गया. जिसमें राज्य सरकार के मंत्रियों समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की भी भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details