गाजियाबाद/भोपाल। इंटरनेट पर आम लोगों के कई खतरनाक स्टंट वीडियो है. अब ऐसे ही एक खतरनाक वीडियो दिल्ली से सटे गाजियाबाद से सामने आया है. वीडियो में एक महिला अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कर रही है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-तीन स्थित शिप्रा रिवेरा सोसाइटी में चौथी मंजिल पर खिड़की का शीशा साफ करते महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक हाथ से खिड़की पकड़ी, दूसरे से सफाई
जान का जोखिम उठाकर खिड़की की सफाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बिल्डिंग के चौथे तल्ले की रेलिंग पर खड़े होकर कांच की खिड़कियों को साफ करती दिखाई दे रही है. उसने एक हाथ से खिड़की को पकड़ रखा है, और दूसरे हाथ से उसके कांच की सफाई कर रही है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो रविवार दोपहर का है. शिप्रा रिवेरा सोसाइटी में ही रहनेवाली एक महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. महिला ने पहले सफाई करने वाली महिला को आवाज लगाई, फिर हादसा होने की डर से चुपचाप उसका वीडियो बनाया.