भोपाल। मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मुक्ताकाश प्रागंण में गजल गायक तलत अजीज ने अपनी गजलों से समां बांधा. महफिल में अजीज ने मौसीकी (गायकी) के कई रंग घोले. संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने तलत अजीज का स्वागत किया. संस्कृति विभाग ने भारत भवन में गजल संध्या का आयोजन किया था, जिसमें गायक तलत अजीज की मौसीकी सुनने बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. तलत ने संस्कृति विभाग प्रदेश सरकार के आमंत्रण के लिए शुक्रिया अदा किया.
MP: 64वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 'गजल सम्राट' ने बांधा गजलों का समा - गजल संध्या भोपाल
मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में गजल गायक तलत अजीज ने अपनी गजल से लोगों का दिल जीत लिया.
'कैसे सुकून पाऊं तुझे देखने के बाद' से शुरू कर तलत अजीज ने कई लोकप्रिय गजलें सुनाई. वहीं उन्होंने मशहूर गायिका नूरजहां का गाया हुआ 'मैंने एक आशियाना बनाया था अब भी शायद वो जल रहा होगा' को भी गजल गायक अजीज ने अपने ही अंदाज में सुनाकर सभी का दिल जीत लिया.
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुए इस कार्यक्रम को सुनने के लिए भारत भवन के मुक्ताकाश बहिरंग में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी पहुंचे. श्रोताओं से रूबरू होते हुए तलत अजीज ने कहा कि यहां का माहौल देखकर दिल बाग-बाग हो गया. जब भी यहां आते हैं तो तरोताजा हो जाते हैं.