भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस का एक फरवरी से घर चलो घर-घर चलो अभियान शुरू हो रहा है, इस दौरान पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा. कांग्रेस ने घर वापसी अभियान भी शुरू किया है, जो पार्टी छोड़कर चले गए हैं और वापसी करना चाहते हैं. उनका स्वागत किया जाएगा. पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर आज हुई बैठक में घर चलो घर-घर चलो अभियान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घर वापसी अभियान पर विचार विमर्श किया गया.
पुराने कांग्रेसियों का होगा सम्मान
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि एक फरवरी से प्रदेश भर में कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर मंडलम सेक्टर बूथ कमेटी बनाई गई है. फोन कर इन कमेटी के सदस्यों से बात करने के बाद वेरिफिकेशन किया जा रहा है. एक फरवरी से शुरू होने वाले इस अभियान में कमेटी के लोग गांव के एक-एक घर में जाकर कांग्रेस का लिटरेचर बांटेंगे, साथ ही कांग्रेस के पुराने वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा.
कांग्रेसी अभियान से जोड़े जाएंगे बच्चे
वर्मा ने बताया कि अभियान (Ghar Chalo Ghar Ghar Chalo campaign of MP Congress) के तहत बाल कांग्रेस के पदाधिकारी भी साथ होंगे. ये लोग आरएसएस की शाखा के जरिए बच्चों को दिग्भ्रमित करने वाले लोगों से भी चर्चा करेंगे और इनके बच्चों को बाल कांग्रेस से जोड़ने की पहल करेंगे.