भोपाल।एमपी में कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के छात्रों का जनरल प्रमोशन किया जाएगा. इसको लेकर राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं. स्कूलों को प्रत्येक बच्चे की मार्क शीट और टीसी पर "कोरोना संक्रमण बचाव के कारण प्रोन्नत" की सील लगानी होगी.
एमपी में पहली से आठवीं तक के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, राज्य शिक्षा केंद्र का आदेश - राज्य शिक्षा केन्द्र
एमपी में पहली से आठवीं तक के छात्रों के जनरल प्रमोशन का राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदेश जारी किया है. अब प्रत्येक बच्चे की मार्कशीट और टीसी पर "कोरोना संक्रमण बचाव के कारण प्रोन्नत" की सील लगानी होगी.
लॉकडाउन की वजह से अधिकतर स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं नहीं आयोजित हो पाई हैं, इसी के चलते राज्य शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है. मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने सोमवार को जारी अपने आदेश में कहा कि राज्य के सभी (प्राइवेट और सरकारी) स्कूलों को कक्षा एक से 8वीं तक के छात्रों को शिक्षा अधिनियम 2009 की धारा-16 के तहत प्रमोशन देना होगा.
जिन स्कूलों ने अपने यहां की परीक्षाएं लॉकडाउन से पहले आयोजित करा ली हैं, वे परीक्षा के आधार पर परिणाम घोषित कर सकेंगे. हालांकि इस स्थिति में भी किसी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा.