भोपाल । राज्य सरकार ने सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए रियायतों का पिटारा खोल दिया है. वचन पत्र के क्रियान्वयन के लिए बनी मंत्रिपरिषद की समिति ने तय किया है कि सरकारी सेवाओं के लिए साक्षात्कार देने के लिए आने जाने वाले सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को ट्रेन में सेकंड क्लास और बस का पूरा किराया दिया जाएगा, साथी ही सरकारी भर्ती में दोनों वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में दो साल की छूट भी दी जाएगी. जिसे कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा.
उम्मीदवारों को मिलेगी 5 साल की अतिरिक्त छूट
सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वचन पत्र के नौ बिंदुओं पर चर्चा हुई. मंत्री डॉ सिंह ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वचन पत्र की बिंदुओं पर तत्परता से काम करें. समिति के फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद सामान्य एवं ओबीसी के उम्मीदवार वर्दीधारी पदों के लिए 35 और गैर वर्दीधारी पदों के लिए 42 साल तक की उम्र तक आवेदन कर सकेंगे. अभी ये आयु सीमा 33 और 40 साल तय है. अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 5 साल अतिरिक्त छूट दी जाएगी.