भोपाल। सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने भोपाल की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. भोपाल के प्रभारी मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 नवंबर तक सभी खराब सड़कों का डामरीकरण कर दिया जाना चाहिए.
15 नवंबर तक बदहाल सड़कों को दुरुस्त करें अधिकारीः मंत्री - सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह
भोपाल में खराब सड़कों को सुधारने के लिए सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
डॉक्टर गोविंद सिंह ने शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर जिले के तमाम अधिकारियों की बैठक बुलाई. जहां उन्होंने निर्देश दिए कि इस महीने के अंत तक सड़कों पर जितने भी गड्ढे हैं उन्हें भर दिया जाना चाहिए. बैठक में मंत्री ने निर्देश दिया कि भोपाल में जिन सड़कों पर भी डामरीकरण की जरूरत है, उसे 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाए. साथ ही सड़कों के पेचवर्क के लिए लोक निर्माण विभाग, सीपीए, हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
बैठक में भोपाल कलेक्टर के अलावा नगर निगम कमिश्नर और सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. भोपाल सहित पूरे प्रदेश में हुई भारी बारिश की वजह से सड़कों की हालत खराब हो गयी है. जिसको लेकर पिछले दिनों विभागीय मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सड़कों का निरीक्षण भी किया था.