भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने अपने निवास पर गैस पीड़ितों से मुलाकात की. जहां दिग्विजय सिंह ने गैस पीडितों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया. दरअसल गैस पीड़ितों की शिकायत थी कि, दिग्विजय सिंह ने कुछ दिनों पहले जो विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था. उसमें गैस पीड़ितों की समस्याओं के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया था. जिससे पर पीछले कई दिनों से गैस पीड़ितों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नाराजगी जता रहे थे.
भोपाल गैस पीड़ितों ने की कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से मुलाकात, विजन डॉक्यूमेंट जिक्र ना होने से है नाराज - गैस पीड़ित, कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से मिले
कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से उनके निवास पर गैस पीड़ितों ने मुलाकात की. जहां दिग्विजय सिंह ने गैस पीडितों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया.
पीड़ितों की शिकायत है कि हम पिछले 35 सालों से परेशान हैं. 15 साल बीजेपी की सरकार प्रदेश में रही उससे पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी हमारी समस्याओं का कोई निदान नहीं किया गया था. हमें दोनों ही सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. हम अपनी लड़ाई खुद ही लड़ रहे हैं. लेकिन हमने कांग्रेस सरकार पर जिस तरह भरोसा दिखाया और प्रदेश में उनकी सरकार बनवाई हमने कांग्रेस सरकार को वोट दिए. लेकिन उसके बाद भी हमारी समस्याओं को सुनने कोई नहीं आया.
गैस पीड़ितों का कहना है कि हमारी सरकार से उम्मीद है कि हमारी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा. पीड़ितों की मांग है कि महिलाओं को विधवाओं को पेंशन दी जाए. साथ ही गैस पीड़ितों का रुका हुआ पैसा उन्हें दिया जाए. गैस पीड़ितों ने दिग्विजय सिंह से अपनी हर छोटी बड़ी समस्याओं का जिक्र किया और मांग की कि अपने विजन डॉक्यूमेंट में गैस पीड़ितों की समस्याओं को भी रखी जाएं.