मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैस पीड़ित करेंगे 'इंतज़ार-ए-इंसाफ', कांग्रेस सरकार से 5 लाख के मुआवजे की मांग - गैस कांड

गैस पीड़ितों के संगठनों ने अपील की है कि मंत्री आरिफ अकील इस दौरान नीलम पार्क आएं और 5 लाख रुपए मुआवजा देने के बारे में अपना बयान दें. वहीं इस कार्यक्रम का नाम 'इंतज़ार-ए-इंसाफ' रखा गया है.

गैस पीड़ित

By

Published : Feb 26, 2019, 3:44 PM IST

भोपाल। राजधानी में गैस पीड़ित संगठन एक बार फिर एक मंच पर नजर आए. गैस पीड़ित संगठनों का कहना है कि वह बुधवार की सुबह गैस राहत मंत्री आरिफ अकील का नीलम पार्क में इंतजार करेंगे.

गैस पीड़ित


गैस पीड़ितों के संगठनों ने अपील की है कि मंत्री आरिफ अकील इस दौरान नीलम पार्क आएं और 5 लाख रुपए मुआवजा देने के बारे में अपना बयान दें. वहीं इस कार्यक्रम का नाम 'इंतज़ार-ए-इंसाफ' रखा गया है. गौरतलब है कि पिछली सरकार ने गैस पीड़ितों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही थी, जिसका कांग्रेस ने भी समर्थन किया था. गैस पीड़ित महिला कर्मचारी संघ की अध्यक्ष रशीदा बी ने बताया कि हर गैस पीड़ित को 5 लाख का मुआवजा दिए जाने की हमारी मांग बहुत पुरानी है. वहीं मंत्री आरिफ अकील ने भी गैस पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने की बात कही है.


इसी के साथ गैस पीड़ितों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर सुधार याचिका में मौतों और बीमारियों के आंकड़े परिवर्तन करने की भी मांग की है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर अप्रैल में सुनवाई होनी है. इससे पहले याचिका में जो आंकड़े दिखाए गए हैं, उनमें सुधार किए जाने की जरूरत है. गैस पीड़ित संगठन ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की नई सरकार भी इस मामले को लेकर लापरवाही बरत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details