भोपाल।गैस पीड़ितों के लिये बनाए बीएमएचआरसी अस्पताल में OT में सर्जिकल एवं जरूरी समान न होने की वजह से चार प्रमुख विभागों की ऑपरेशन थेयटर बंद कर दी गई है. मंगलवार से CTVS, EYE और न्यूरोसर्जरी में होने वाले ऑपरेशन नहीं हो पाए और आज भी इन विभागों में सर्जरी के लिए गैस पीड़ित मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. बुधवार से कार्डियोलॉजी विभाग के भी मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है.
कई मरीजों के ऑपरेशन को टाले गए, मरीज डिस्चार्ज
ऑपरेशन थिएटर में पर्याप्त सामान ना होने की वजह से विभाग के डाक्टर इस सम्बन्ध में BMHRC के डायरेक्टर को बता चुके है और उसके बाद भी समस्या जस की तस है. कई गैस पीड़ितों की सर्जरी टाली जा रही है या फिर उन्हें घर भेजा जा रहा रहा है, क्योंकि ICMR द्वारा संचालित सुपर स्पेशलटी अस्पताल में जरूरी ऑपरेशन करने के साधन नहीं है.
9 मार्च को HC में होगी सुनवाई
गैस पीड़ित संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाली रचना ठीगरा का कहना है कि इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित निगरानी समिति को चिठ्ठी लिखकर इस गंभीर मुद्दे से अवगत कराया है. इसके साथ ही कार्रवाई की भी मांग की है. गैस पीड़ित संगठन ICMR और स्वास्थ्य विभाग को BMHRC में चलती आ रही आपराधिक लापरवाही के बारे में अवगत कराएंगे. 9 मार्च को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में इस मामले की सुनवाई में भी इस गंभीर मुद्दे को रखा जाएगा.