भोपाल। राजधानी भोपाल में करीब 35 साल पहले हुए गैस कांड का असर यहां के कई लोगों पर अब भी बरकरार है. सैकड़ों की संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्हें गैस के असर के कारण कई तरह की बीमारियों ने घेर रखा है और अब जब कोरोना वायरस का प्रकोप भोपाल में बढ़ रहा है, तो इस वायरस ने गैस पीड़ितों को आसानी से अपनी चपेट में ले लिया है.
भोपाल में कोविड 19 से मरने वालों में करीब 75 फीसदी मृतक गैस पीड़ित थे और किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित थे, जिससे इन पर वायरस का असर बहुत ज्यादा हुआ. इस बात को लेकर के गैस पीड़ितों के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठन लगातार सरकार से गैस पीड़ितों के स्वास्थ्य और मुआवजे को लेकर मांग कर रहे हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढींगरा ने इस बारे में बताया कि यह बहुत ही चिंता का विषय है. कोरोना वायरस का असर गैस पीड़ितों को सबसे ज्यादा हो रहा है. इस बात को लेकर पहले भी गैस पीड़ित संगठन बार-बार यह बता चुके हैं कि गैस पीड़ितों की पुरानी बीमारी के चलते वह कोरोना की चपेट में आएंगे और उनकी मौत भी होगी.
कोरोना वायरस के असर को देखते हुए सभी गैस पीड़ित संगठनों ने सीएम से आग्रह किया है कि सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका लगी है, सभी गैस पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने के लिए उसमें यह बताया जाए कि गैस पीड़ित अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी क्षति से गुजर रहे हैं और उसी के हिसाब से कम्पनी से सही मुआवजा की मांग की जाए.