मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से 23 सितंबर तक MP में मनाया जाएगा गरीब कल्याण सप्ताह, 601 आंगनबाड़ी भवनों का होगा लोकार्पण - भोपाल न्यूज

मध्यप्रदेश में सरकार 16 से 23 सितंतब तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित जनकल्याण कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 601 नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण करेंगे. वहीं दूसरी ओर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक की.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Sep 16, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 8:46 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 16 से 23 सितंतब तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित जनकल्याण कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 16 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रमों की तैयारियां अधिकारियों के द्वारा पहले ही कर ली गई है. इन कार्यक्रमों में बीजेपी के सभी विधायक और सांसद भी पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे. इसके अलावा सीएम ने इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश के सभी मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है. 17 सितंबर को महिला-बाल विकास विभाग कार्यक्रम आयोजित किया जाऐगा. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिलों में चिन्हाकिंत नवनिर्मित 601 आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. आंगनबाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों को दूध वितरण किया जायेगा.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों की माताओं से संवाद भी करेंगे. गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत 17 सितंबर को मुख्यमंत्री डिंडौरी जिले के तेजस्विनी समूह और अन्य स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा करेंगे. इसके साथ ही सीएम मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों और लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं को छात्रवृत्ति का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से करेंगे.

कोरोना को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा बैठक

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के द्वारा अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक की. इसके साथ ही भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग की भी समीक्षा की गई है. समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि राज्य सरकार कोविड नियंत्रण के लिये स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलायेगी. इसमें इंटर्न, मेडिकल स्टूडेंट, प्रायवेट प्रेक्टिसनर्स, आयुष डॉक्टर और नर्सिंग स्टूडेंट को शामिल किया जायेगा. लगभग 22 प्रायवेट अस्पताल कोविड का इलाज प्रारंभ कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए अन्य निजी अस्पतालों को भी कोविड सेंटर बनाया जाये. अस्पतालों में आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुरूप उपचार उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश प्रसारित किये जा रहे हैं. ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

मंत्री विश्वास सारंग ने ली बैठक


मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत इनपेनल्ड 61 अस्पतालों की टोटल क्षमता 5894 है, जिसमें से 1184 बेड कोविड के लिये समर्पित किये जाने के लिये चिन्हांकित किये गये हैं. हर अस्पताल के साथ जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों को समन्वय के लिये रखा जायेगा. उन्होंने हमीदिया अस्पताल में शीघ्र ही 50 बेड शुरू करने को कहा और आगामी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये है. इसके अलावा राजधानी के टीबी अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू प्रारंभ करने के साथ इसमें क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने हमीदिया अस्पताल की साख बेहतर बनाने के लिये आस्था अभियान चलाने के निर्देश दिये है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details