भोपाल। नवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु मां जगदंबा को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना के साथ गरबा भी करते हैं. प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से इस बार गरबे के आयोजन राजधानी में कम ही देखने को मिले हैं. लेकिन खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अपने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन को और बढ़ाने के लिए नवाचार करते हुए स्टेडियम में ही गरबे का आयोजन किया. गरबे के इस आयोजन में सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे.
गुजरात से शुरू हुआ यह गरबा अब देशभर में कई बड़े आयोजनों के साथ किया जाने लगा है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने नवाचार करते हुए नवरात्रि के इस पर्व को और ज्यादा खास बनाने के लिए स्टेडियम में ही सभी बच्चों के लिए गरबे का आयोजन किया इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य केवल यही था कि यहां रह रहे खिलाड़ी अपने त्यौहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना सकें.