मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 13, 2019, 10:03 AM IST

ETV Bharat / state

गणेश विसर्जन के लिए चल समारोह का हुआ आयोजन, आकर्षक झांकियों को मिला पुरस्कार

भोपाल में गणेश विसर्जन उत्सव के दौरान हर साल की तरह दो विशाल चल समारोहों का आयोजन किया गया. इसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग सड़कों पर मौजूद रहे.

चल समारोह की झांकियां

भोपाल। राजधानी में गणेश विसर्जन की धूम देखने को मिली. शहर में हर साल की तरह दो भव्य चल समारोहों का आयोजन किया गया. जिनमें एक चल समारोह पुराना भोपाल स्थित हमीदिया रोड से, जबकि दूसरा गोविंदपुरा क्षेत्र के पिपलानी इलाके से शुरू किया गया. इस दौरान जमकर बारिश भी हुई, बावजूद इसके लोगों ने समारोह का जमकर लुत्फ उठाया.

गणेश विसर्जन के लिए चल समारोह का आयोजन

दोनों चल समारोहों में भगवान गणेश की 500 भव्य झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. जिन्हें देखने के लिए सड़कों पर देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा. इनमें से कुछ झांकियों को उनकी सुंदरता के लिए पुरस्कृत भी किया गया.

हालांकि बीच-बीच में हुई बारिश से लोगों को थोड़ी परेशानी भी उठानी पड़ी, लेकिन वे सुबह तक डटे रहे. पुराना भोपाल चल समारोह का आयोजन हिंदू उत्सव समिति ने जबकि गोविंदपुरा समारोह भेल युवा मंच द्वारा आयोजित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details