मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ganesh Utsav 2023: परिवार संग गाजे-बाजे के साथ बप्पा को लेने पहुंचे CM, गृह मंत्री ने सिर पर बैठाकर कराया Welcome - Narottam Mishra sthapit Ganesh pratima at home

मध्य प्रदेश में गणेश उत्सव की धूम देखने मिल रही है. लोगों ने सोमवार और मंगलवार दोनों दिन गणेश प्रतिमा की स्थापाना की. वहीं सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गणेश प्रतिमा की स्थापना की.

Ganesh Utsav 2023
सीएम और गृह मंत्री लेकर आए बप्पा की प्रतिमा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 4:28 PM IST

सीएम ने गणपति प्रतिमा की स्थापना की

भोपाल।देश में चारों तरफ गणेश उत्सव की धूम है. लोगों ने अपने घरों को और पंडालों को फूल-माला और लाइटों से सजा लिया है. कोई सोमवार तो कोई मंगलवार को बप्पा की प्रतिमा लाकर स्थापना कर रहा है. गणपति प्रतिमा लेने लोग बड़े ही धूम-धाम और बैंड बाजे के साथ जा रहे हैं और नाचते-गाते प्रतिमा लेकर घर आ रहे हैं. वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी अपने परिवार के साथ गणेश जी की प्रतिमा लेने ढोल-धमाके के साथ पहुंचे.

बैंड-बाजे के साथ परिवार संग प्रतिमा लेने पहुंचे सीएम: सीएम शिवराज राजधानी भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा मार्केट पहुंचे. जहां उन्होंने गणपति प्रतिमा को लिया और ढोल-धमाके के साथ सीएम हाउस पहुंचे. यहां सीएम शिवराज और पत्नी साधना ने विधि-विधान के साथ प्रतिमा की स्थापना कराई. इस दौरान सीएम शिवराज ने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा आज से गणपति घर-घर विराजेंगे और सभी पर उनकी कृपा बरसेगी. विघ्न विनाशक संकट हर्ता, विघ्नहर्ता सभी के जीवन के विघ्न हरे, सभी सुखी, निरोग रहे और सबका कल्याण हो. देश और प्रदेश हमेशा प्रगति के मार्ग पर बढ़ता रहे. जनता हमेशा सुखी रहे. यही उनके चरणों में प्रार्थना है.

गृह मंत्री सिर पर रखकर प्रतिमा लेकर पहुंचे: इसके अलावा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी बप्पा को लेने ढोल-धमाकों के साथ पहुंचे. जहां गृह मंत्री ने विघ्नहर्ता गणपति जी को अपने सिर पर रखकर अपने निवास पर लेकर आए. नरोत्तम मिश्रा ने भी विधि-विधान के साथ गणपति प्रतिमा की स्थापना की. साथ ही उन्होंने प्रदेश के मंगल कामना की प्रार्थना की. बता दें बीजेपी कार्यालय में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है. इस झांकी खास बात यह है कि बीजेपी कार्यालय में बप्पा चंद्रयान पर सवार हैं.

यहां पढ़ें...

तिथियों में असमंजस की स्थिति:गौरतलब है इस बार गणेश चतुर्थी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. 18 और 19 सितंबर की तारीख के चलते इस बार दो दिन गणेश चतुर्थी मनाई गई है. कहीं सोमवार तो कहीं मंगलवार को गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. कहा जा रहा है कि इस तरह की स्थिति 21 साल बाद बनी है, जब तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति में कहीं 9 तो कहीं 10 दिन गणेश उत्सव मनाया जाएगा.

Last Updated : Sep 19, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details