भोपाल।देश में चारों तरफ गणेश उत्सव की धूम है. लोगों ने अपने घरों को और पंडालों को फूल-माला और लाइटों से सजा लिया है. कोई सोमवार तो कोई मंगलवार को बप्पा की प्रतिमा लाकर स्थापना कर रहा है. गणपति प्रतिमा लेने लोग बड़े ही धूम-धाम और बैंड बाजे के साथ जा रहे हैं और नाचते-गाते प्रतिमा लेकर घर आ रहे हैं. वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी अपने परिवार के साथ गणेश जी की प्रतिमा लेने ढोल-धमाके के साथ पहुंचे.
बैंड-बाजे के साथ परिवार संग प्रतिमा लेने पहुंचे सीएम: सीएम शिवराज राजधानी भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा मार्केट पहुंचे. जहां उन्होंने गणपति प्रतिमा को लिया और ढोल-धमाके के साथ सीएम हाउस पहुंचे. यहां सीएम शिवराज और पत्नी साधना ने विधि-विधान के साथ प्रतिमा की स्थापना कराई. इस दौरान सीएम शिवराज ने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा आज से गणपति घर-घर विराजेंगे और सभी पर उनकी कृपा बरसेगी. विघ्न विनाशक संकट हर्ता, विघ्नहर्ता सभी के जीवन के विघ्न हरे, सभी सुखी, निरोग रहे और सबका कल्याण हो. देश और प्रदेश हमेशा प्रगति के मार्ग पर बढ़ता रहे. जनता हमेशा सुखी रहे. यही उनके चरणों में प्रार्थना है.