मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घरों में ही होगी भगवान गणेश की स्थापना, पंडालों पर लगी रोक - एमपी कोरोना नई गाइडलाइन

मध्यप्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी कर गणेश उत्सव के दौरान पंडालों पर रोक लगा दी है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही गणेश उत्सव मनाएं.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jul 13, 2020, 10:04 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है. आगामी गणेश उत्सव में सार्वजनिक स्तर पर पंडालों में भगवान गणेश की स्थापना नहीं हो सकेगी. राज्य सरकार ने इस पर रोक लगा दी है. शासन ने लोगों से घरों में ही भगवान गणेश की स्थापना करने की अपील की है. इसके अलावा ईद के सामूहिक कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

राज्य शासन द्वारा जारी गाइड लाइन में तय किया गया है कि वैवाहिक कार्यक्रमों और अंतिम संस्कार में लोगों के शामिल होने की संख्या में पाबंदी लगाई गई है. शादी समारोह में वर पक्ष से 10 और वधू पक्ष से भी 10 ही लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसी तरह अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने पर पाबंदी रहेगी.

धार्मिक स्थलों में एक बार में 5 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं रहेगी. सरकार ने ऐसी तमाम धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो सकें. आगामी गणेश उत्सव को लेकर भी सरकार ने निर्देश दिए हैं कि लोग घरों में ही गणेश स्थापना कर ये उत्सव मनाएं. साथ ही विसर्जन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. इसी तरह ईद के सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे. लोग अपने घरों में ही बकरीद मना सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details