भोपाल।गांधीनगर इलाके से दो युवतियां लापता हो गई थी, जिसे पुलिस ने खोज निकाला है, यह दोनों युवतियां किसी कारण वश घर से चली गई थी. जब युवतियां घर नहीं लौटी तो परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. एक युवती उज्जैन से तो दूसरी युवती भोपाल के ईटखेड़ी से बरामद हुई है, जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों युवतियों को परिजनों के हवाले कर दिया है.
- लापता दो युवतियों को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर खोज निकाला
भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने 2 गुमशुदा युवतियों को 4 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला है. जिसके बाद महिलाओं को परिजनों के सुपुर्द किया गया है.राजधानी की गांधीनगर पुलिस को सोमवार को पीड़ित के परिजनों ने थाना में दो युवतियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी आत्महत्या करने की बात कहकर घर से चली गई है, इसके बाद पुलिस ने उसको ढूंढना शुरू कर दिया, वहीं दूसरे मामले में गोंडीपुरा से एक महिला के घर से बिना बताए चले जाने का मामला सामने आया था, उसे भी पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है.
उज्जैन से जाने के लिए ट्रेन में बैठी थी छात्रा