मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 घंटे के अंदर दो युवतियों को खोज निकाला - lost girls in bhopal

भोपाल पुलिस को युवतियों की गुमशुदगी मामले में बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने दोनों युवतियों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

gandhinagar police found the lost girls
गांधीनगर पुलिस को कामयाबी

By

Published : Feb 10, 2021, 1:45 PM IST

भोपाल।गांधीनगर इलाके से दो युवतियां लापता हो गई थी, जिसे पुलिस ने खोज निकाला है, यह दोनों युवतियां किसी कारण वश घर से चली गई थी. जब युवतियां घर नहीं लौटी तो परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. एक युवती उज्जैन से तो दूसरी युवती भोपाल के ईटखेड़ी से बरामद हुई है, जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों युवतियों को परिजनों के हवाले कर दिया है.

  • लापता दो युवतियों को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर खोज निकाला

भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने 2 गुमशुदा युवतियों को 4 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला है. जिसके बाद महिलाओं को परिजनों के सुपुर्द किया गया है.राजधानी की गांधीनगर पुलिस को सोमवार को पीड़ित के परिजनों ने थाना में दो युवतियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी आत्महत्या करने की बात कहकर घर से चली गई है, इसके बाद पुलिस ने उसको ढूंढना शुरू कर दिया, वहीं दूसरे मामले में गोंडीपुरा से एक महिला के घर से बिना बताए चले जाने का मामला सामने आया था, उसे भी पुलिस ने ढूंढ़ निकाला है.

उज्जैन से जाने के लिए ट्रेन में बैठी थी छात्रा

परिजनों के मुताबिक छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. काफी ढूंढ़ने के बाद भी जब छात्रा घर नहीं पहुंची, तो छात्रा के परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाला और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने छात्रा को रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया, पुलिस के मुताबिक छात्रा उज्जैन की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठ थी. जिसके बाद तुरंत उज्जैन पुलिस को इसकी सूचना दी गई और उज्जैन पुलिस ने छात्राओं को उज्जैन रेलवे स्टेशन से पकड़कर गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया.

दूसरी युवती को ईंटखेड़ी पुलिस ने पकड़ा

दूसरी महिला को गांधीनगर पुलिस ने ईटखेड़ी से ढूंढ़ निकाला, बता दें कि गोंडीपुरा से एक महिला के परिजन ने आकर थाने में सूचना दी थी कि युवती बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाशी शुरू कर दी. पुलिस को सूचना मिली कि महिला ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में देखी गई है, इसके बाद तुरंत ईटखेड़ी पुलिस ने सूचना के आधार पर युवती को पकड़ा और परिजनों को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details