मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में यूजीसी के कोर्स में शामिल होंगे 'गांधीजी', मंत्री पीसी शर्मा का बयान - नूतन कॉलेज भोपाल

नूतन कॉलेज में दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महात्मा गांधी के विचारों पर रखी गई संगोष्ठी में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने लोगों को गांधी जी बताए रास्ते पर चलने की सलाह दी है.

नूतन कॉलेज

By

Published : Jun 27, 2019, 9:56 PM IST

भोपाल। नूतन कॉलेज में दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महात्मा गांधी के विचारों पर रखी गई संगोष्ठी में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने लोगों को गांधी जी बताए रास्ते पर चलने की सलाह दी है.

नूतन कॉलेज में दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर काम किया था. गांधी जी को सत्य अहिंसा के रास्ते चलने पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अगर हर व्यक्ति उनके मार्ग पर चलने का संकल्प ले तो वह भी कभी असफल नहीं होगा. पीसी शर्मा ने कहा कि गांधीजी ने देश ही नहीं विदेशों में अपना परचम लहराया था. उन्होंने ऐलान किया है कि इस बार बार गांधी जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी. पीसी शर्मा ने कहा कि जल्द ही यूजीसी के कोर्स में गांधीजी को शामिल किया जाएगा.

पीसी शर्मा ने विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले पर कहा कि कानून पर भरोसा है. कानून सही काम करेगा एक और बेटा बाहर लड़ाई लड़ रहा है और दूसरी और पिता पत्रकारों से बदतमीजी कर रहे हैं. जिसकी मैं निंदा करता हूं और हर पत्रकार को निंदा करनी चाहिए. पीसी शर्मा ने लिंचिंग पर नया कानून बनाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा है कि जो भी कानून हाथ में लेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details