भोपाल।महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजधानी के संत हिरदाराम महाविद्यालय में 'गांधी तुम्हें नमन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर कॉलेजों में स्थापित गांधी स्तंभ और विवि में स्थापित गांधी चेयर का लोकार्पण किया गया.
इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मंच से सीएए और एनआरसी का विरोध करते हुए कहा, सीएए और एनआरसी नफरत और घृणा का कानून है, जो मुसलमानों को देश से अलग करने की कोशिश कर रहा है. जीतू पटवारी ने एक कहानी सुना कर स्टूडेंट्स से पूछा, एक नाव में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई है अगर नाव डूबने वाली हो, तो आप किस धर्म के व्यक्ति को मरने के लिए छोड़ देंगे, विद्यार्थियों ने जवाब दिया 'किसी को नहीं' इस कहानी के जरिए पटवारी ने कहा, सीएए एनआरसी नफरत फैलाने वाला कानून है.