भोपाल/इंदौर। नई दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित सभी एयरपोर्ट को पार्किंग के लिए तैयार रखा गया है. इस बैठक में दुनिया भर के कई देशों के प्रतिनिधियों का भारत आना शुरू हो गया है. इसको देखते हुए भोपाल एयरपोर्ट पर भी जरूरत पड़ने पर एयरक्राफ्ट स्टैंड को रिजर्व मोड में रखा गया है. हालांकि अभी तक भोपाल एयरपोर्ट पर किसी भी एयरक्राफ्ट की आने की सूचना नहीं दी गई है. इंदौर एयरपोर्ट पर करीब 10 एयरक्राफ्ट जरूर आएंगे. उसकी पार्किंग की पूरी व्यवस्था इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कर दी गई है. उधर G-20 की बैठक के चलते भोपाल से दिल्ली के बीच चार उड़ाने निरस्त की गई है.
भोपाल में 17 एयरक्राफ्ट के पार्किंग की व्यवस्था: राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि "दिल्ली में आज से शुरू हो रहे G-20 बैठक में कई देशों के प्रतिनिधि दिल्ली आ रहे हैं. इसको देखते हुए कई एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. हालांकि अभी तक भोपाल एयरपोर्ट पर किसी भी एयरक्राफ्ट की पार्किंग कराए जाने को लेकर सूचना नहीं मिली है. हालांकि भोपाल में 17 एयरक्राफ्ट के पार्किंग की व्यवस्था मौजूद है. यदि अचानक किसी एयरक्राफ्ट के पार्किंग को लेकर सूचना मिलती है, तो चार एयरक्राफ्ट की पार्किंग के लिए स्पेस उपलब्ध है. इंदौर एयरपोर्ट पर जरूर 10 एयरक्राफ्ट पार्किंग के लिए आने की सूचना आ चुकी है.
चार फ्लाइट रहेगी कैंसिल:दिल्ली में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली से देश के विभिन्न शहरों के लिए संचालित उड़ानों के शेड्यूल में भी थोड़ा परिवर्तन किया जा रहा है. भोपाल से 11 सितंबर के बीच कुल 4 उड़ाने निरस्त की गई है. एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि "11 सितंबर तक इंडिगो एयरलाइंस की एक और अगले तीन दिनों तक एयर इंडिया की तीनों फ्लाइट कैंसिल रहेगी. यात्रियों को निरस्त की गई उड़ानों और समय में किए गए परिवर्तन की पहले ही सूचना दे दी गई है. कंपनी ने प्रभावित उड़ानों में बिना कटौती के रिफंड किए जाने और बिना किसी शुल्क के उड़ानों को पुनः निर्धारित करने के संबंध में यात्रा की तारीख में बदलाव की पेशकश की है."