मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीद जितेंद्र वर्मा की अर्थी को CM ने दिया कंधा, वीरवधु को मिलेगी नौकरी, बच्चों को पढ़ाएगी सरकार

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए (Funeral of PSO Jitendra Verma today) पीएसओ जितेंद्र चौहान का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भी शहीद की अर्थी को कंधा दिए. शहीद का शव वायु मार्ग से भोपाल लाया गया, जहां से सड़क मार्ग से शहीद के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाया जा रहा है, जहां शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Funeral of PSO Jitendra Verma today
शहीद को अंतिम विदाई

By

Published : Dec 12, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 2:12 PM IST

भोपाल। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनात पीएसओ जितेंद्र वर्मा (Funeral of PSO Jitendra Verma today) भी शहीद हो गए थे, उनका पार्थिव शरीर सुबह 10.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल लाया गया, दोपहर तीन बजे सीहोर के गांव धामंदा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद की अर्थी को कंधा दिया, साथ ही शहीद की विधवा को सरकारी नौकरी देने के अलावा बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी, साथ ही गांव के स्कूल का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जाएगा.

मैं पहाड़ी हूं, छोटे-मोटे हादसों से मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा, 10 साल पहले CDS बिपिन रावत ने दिया था ये जवाब

शहीद की पहचान के लिए मां का लिया डीएनए सैंपल

बुधवार को जैसे ही इस हादसे की जानकारी सैनिक जितेंद्र वर्मा (PSO Jitendra Verma Was Martyred in Coonoor Army Chopper Crash) के गांव तक पहुंची, लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी पहुंचने लगे, गुरुवार को दिल्ली से सेना की फॉरेंसिक टीम शहीद के गांव धामंदा पहुंची, जहां दिवंगत जवान की माता धापीबाई का डीएनए सैंपल लिया, ताकि शहीद के शव की पहचान की जा सके.

भोपाल से सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा शहीद का शव

सैनिक जितेंद्र वर्मा की पहचान के लिए उनके साथी सैनिकों ने एक नजदीकी रिश्तेदार सैनिक से कराया, जिसके बाद शहीद के पार्थिव देह को उनके गृहग्राम लाया जा रहा है, भोपाल स्टेट हेंगर से पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से शहीद के गांव ले जाया जाएगा.

Last Updated : Dec 12, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details