मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान-कब्रिस्तान समितियों को नहीं मिले पैसे, चाइना किट से चल रहा काम- कांग्रेस विधायक - आरिफ मसूद ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सरकार पर आरोप लगाए हैं , मसूद ने कहा - शिवराज सरकार कोरोना से मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार का पैसा नहीं दे रही है साथ ही अंतिम संस्कार करने वालों को चाइना की किट दी जा रही हैं.

Arif Masood, MLA
आरिफ मसूद, विधायक

By

Published : Jun 27, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 4:04 PM IST

भोपाल।कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने राजधानी भोपाल में कोरोना से मृत हुए लोगों के अंतिम संस्कार का मामला उठाते हुए आरोप लगाया है, कोरोना की शुरुआत में तय किया गया था कि कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार जिन श्मशान घाट और कब्रिस्तान में होंगे, वहां की समितियों को हर अंतिम संस्कार पर 5 हजार रुपए दिए जाएंगे, लेकिन यह राशि अभी तक नहीं दी गई है.

शिवराज सरकार पर आरिफ के आरोप

विधायक आरिफ ने चीन के सामान का बहिष्कार की अपील कर रही बीजेपी पर आरोप लगाया है कि श्मशान घाट और कब्रिस्तान में कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारियों के लिए चीन की किट उपलब्ध कराई जा रही है. आरिफ मसूद ने कहा, इसके लिए प्रशासन से कई बार बात करने के बाद मजबूरी में उन्हें मीडिया के सामने आना पड़ा, इस मामले में उन्होंने मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा है.

जेपी अस्पताल में बांटी जा रही चाइना में बनी किट

प्रशासन ने तय की थी राशि

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि जब मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ था, तो राजधानी भोपाल में तात्कालीन कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव के साथ जन प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें तय किया गया था कि राजधानी भोपाल के एक श्मशान घाट और एक कब्रिस्तान में ही कोरोना से मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार किए जाएंगे, इस बैठक में यह भी तय किया गया था कि इन श्मशान और कब्रिस्तान कमेटियों को हर अंतिम संस्कार पर 5000 रुपए की राशि भी दी जाएगी, लेकिन अभी तक यह राशि श्मशान और कब्रिस्तान कमेटियों को उपलब्ध नहीं कराई गई है.

मजबूरी में आना पड़ा सामने

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह राजनीति नहीं करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने मौजूदा कमिश्नर कविंद्र किवायत से कई बार संपर्क किया और उन्होंने आज-कल करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक यह राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है. इसलिए उन्हें मजबूर होकर मीडिया के सामने आना पड़ा. उन्होंने बताया कि इसके लिए बाकायदा उन्होंने मुख्य सचिव के लिए भी एक पत्र लिखा है.

प्रेसवार्ता में मेड इन चाइना किट दिखाते आरिफ मसूद

श्मशान और कब्रिस्तान कमेटियों के कर्मचारी परेशान

आरिफ मसूद का कहना है, कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के संक्रमण के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर अंतिम संस्कार करने वाले श्मशान और कब्रिस्तान कमेटियों के कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, आरिफ ने मांग की है, शिवराज सरकार इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करे और अगर वह पैसा नहीं देना चाहते हैं, तो हम सामाजिक संगठनों के लोग चंदा इकट्ठा करके इन कर्मचारियों के लिए पैसा मुहैया कराएंगे.

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा, एक तरफ बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री खुद लोगों से चीन के सामान के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं और दूसरी तरफ जिन श्मशान घाट में और कब्रिस्तान में कर्मचारी कोरोना से मृत लोगों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं, उनको अंतिम संस्कार के लिए सरकार द्वारा चाइना की सीट उपलब्ध कराई जा रही है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details