भोपाल।कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने राजधानी भोपाल में कोरोना से मृत हुए लोगों के अंतिम संस्कार का मामला उठाते हुए आरोप लगाया है, कोरोना की शुरुआत में तय किया गया था कि कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार जिन श्मशान घाट और कब्रिस्तान में होंगे, वहां की समितियों को हर अंतिम संस्कार पर 5 हजार रुपए दिए जाएंगे, लेकिन यह राशि अभी तक नहीं दी गई है.
विधायक आरिफ ने चीन के सामान का बहिष्कार की अपील कर रही बीजेपी पर आरोप लगाया है कि श्मशान घाट और कब्रिस्तान में कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारियों के लिए चीन की किट उपलब्ध कराई जा रही है. आरिफ मसूद ने कहा, इसके लिए प्रशासन से कई बार बात करने के बाद मजबूरी में उन्हें मीडिया के सामने आना पड़ा, इस मामले में उन्होंने मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा है.
प्रशासन ने तय की थी राशि
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि जब मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ था, तो राजधानी भोपाल में तात्कालीन कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव के साथ जन प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें तय किया गया था कि राजधानी भोपाल के एक श्मशान घाट और एक कब्रिस्तान में ही कोरोना से मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार किए जाएंगे, इस बैठक में यह भी तय किया गया था कि इन श्मशान और कब्रिस्तान कमेटियों को हर अंतिम संस्कार पर 5000 रुपए की राशि भी दी जाएगी, लेकिन अभी तक यह राशि श्मशान और कब्रिस्तान कमेटियों को उपलब्ध नहीं कराई गई है.