भोपाल।मध्यप्रदेश में सीनियर आईएएस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री निवास पर फुल बॉडी सेनिटाइजर टनल लगाई गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निजी स्टॉफ के सदस्य और अन्य मुलाकाती इस टनल से सेनिटाइज होने के बाद ही मुख्यमंत्री निवास में दाखिल हो पाएंगे.
नगर निगम द्वारा बनाई गई यह फुल बॉडी सेनिटाइजर टनल सबसे पहले स्मार्ट सिटी ऑफिस में लगाई गई थी, इसके बाद अब मुख्यमंत्री के 74 बंगले स्थित आवास पर इसे लगाया गया है, ताकि यहां आने वाले अधिकारी-कर्मचारी और मुलाकाती सेनिटाइज होकर ही अंदर जा सकें.
इस सेनिटाइजर कैबिन से गुजरते ही इसके सेंसर एक्टिव हो जाते हैं और चारों तरफ से अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर की फुहार शुरू हो जाती हैं और महज 15 से 20 सेकंड में ही व्यक्ति पूरा सैनिटाइज हो जाता है. जल्द ही यह सेनिटाइजर मशीन वल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन में भी लगाई जाएगी.