Fuel Price Today: आपके शहर में आज कितने रुपए प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल-डीजल, जानें यहां - diesel petrol price in mumbai
देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में लगातार फेरबदल हो रहा है. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) के ताजा रेट.
पेट्रोल-डीजल के दाम
By
Published : Aug 26, 2021, 10:20 AM IST
भोपाल। देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में लगातार फेरबदल हो रहा है. आज, 26 अगस्त को एमपी (MP) के भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल 109.97 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 104.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 107.52 प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल की कीमत 101.82 रुपए प्रति लीटर है. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट
शहर
पेट्रोल के दाम(रुपये प्रति लीटर)
डीजल के दाम(रुपये प्रति लीटर)
भोपाल
109.97
97.78
दिल्ली
104.49
88.92
मुंबई
107.52
96.48
कोलकाता
101.82
91.98
इसलिए भी बढ़ते हैं तेल के दाम मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता है, इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लगता है, जबकि यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकार के इस टैक्स और सेस के बाद बची-खुची कसर नगर निगम भी पूरी कर देता है. इसमें भोपाल सहित कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस अलग से लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है. एमपी में पेट्रोल-डीजल के नए रेट भोपाल में पेट्रोल (Petrol) के दाम गुरूवार को 109.97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल की कीमत 97.78 रुपए प्रति लीटर है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 97.86 रुपए प्रति लीटर हो गई है. साथ ही प्रदेश के ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 110.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 97.63 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी प्रकार जबलपुर में भी पेट्रोल 110.01 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 97.48 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.