मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

FSL ने जांच में किया चौंकने वाला खुलासा, हत्या से पहले हुआ नाबालिग के साथ हुआ आप्रकृतिक कृत्य - Unnatural act took before murder of a minor

भोपाल में एफएसएल की टीम ने नाबालिग की हत्या मामले में चौकने वाला खुलासा किया है. एफएसएल ने जांच में पाया कि आरोपी ने पहले नाबालिग के साथ आप्रकृतिक कृत्य किया और उसकी पानी की टंकी में डुबाकर हत्या कर दी, जबकि पुलिस इस केस को साधारण मामला समझ रही थी.

Unnatural act took place before the murder of a minor
नाबालिक की हत्या से पहले हुआ था अप्रकृतिक कृत्य

By

Published : Dec 7, 2020, 2:26 AM IST

भोपाल। गुनगा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़के के साथ आप्रकृतिक कृत्य को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक घटना सितंबर माह की है, जिसका खुलासा एफएसएल की रिपोर्ट के बाद हुआ. शुरुआती जांच में पुलिस इस मामले को साधारण मानकर चल रही थी. लेकिन पुलिस ने इस केस में एफएसएल की मदद ली. जब एफएसएल की रिपोर्ट आई खुलासा चौंकाने वाला था.

जांच रिपोर्ट में पाया गया कि नाबालिक के साथ पहले अप्राकृतिक कृत्य किया गया, उसके बाद उसकी हत्या कर शव को पानी की टंकी में फेंक दिया. एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद गुनगा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य और हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

आप्रकृतिक कृत्य के बाद डुबोकर हत्या

गुनगा थाना प्रभारी सुनील सिंह भदौरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के रतुआ इलाके में कई सारे क्रेशर हैं, वहां बहुत से मजदूर परिवार रहते हैं, इन्हीं परिवारों में से एक आठ साल का बच्चा खाना खाकर अपनी मां से शौच के लिए जाने का बोलकर निकला था और फिर वापस नहीं लौटा. बच्चे की तलाश की गई जिसके बाद तलाशी के बाद उसकी लाश पानी की टंकी में मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details