भोपाल। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद कर दीया या टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश आदि जलाने का आह्वान किया है. इसका प्रदेश के कई नेताओं, कलाकारों और अन्य पदाधिकारियों ने समर्थन किया है. सभी ने देशवासियों से रात 9 बजे दीया जलाने के साथ ही कोरोना से साथ मिलकर लड़ने की अपील की है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे अपने घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की टॉर्च जलाएं.
देशना दुग्गड़ (प्रसिद्ध फ़िल्म, टीवी बाल कलाकार) द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पूरे देश को 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट पर घरों में रहकर दीपक या मोमबत्ती जलाकर प्रकाश करने की अपील की गई.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज प्रकाश जैन ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ पूरे देश को 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट पर घरों में रहकर दीपक या मोमबत्ती जलाकर प्रकाश करने की अपील की.