भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भोपाल के बीएचईएल इलाके में भारतीय मजदूर संघ और भोपाल नगर निगम द्वारा एक दौड़ का आयोजन कर प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया गया. दौड़ में बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों तक ने हिस्सा लिया.
गांधी जयंती पर मैराथन का आयोजन, प्लास्टिक से मुक्ति का दिया संदेश - mp news
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक मैराथन का आयोजन कर प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया गया.
यह रन बीएचईएल के गांधी चौराहे से शुरू हुई और आसपास के चौराहों से होते हुए उसी स्थान पर खत्म हुई. दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए महापौर आलोक शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से बंद करें और जब भी बाजार या कोई सामान खरीदने दुकान पर जाएं तो साथ में कपड़े का बैग लेकर जाएं. नगर निगम द्वारा कपड़े के थैली कई स्थानों पर मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही घर से पुराने कपड़े लेकर आने पर थैले सिल कर दिए जाने की व्यवस्था भी कई स्थानों पर की गई है.