भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरुरी सावधानियां और आम जनता के व्यवहार परिवर्तन के संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने सभी जिलों के कलेक्टर्स से 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' के संबंध में विस्तृत चर्चा की. इसमें मिशन संचालक छवि भारद्वाज भी मौजूद रहे. बता दें, यह अभियान 15 अगस्त से प्रदेश भर में शुरू किया जा रहा है, जिसे लेकर जिला स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन लगातार कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है, ताकि लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे अहम नियमों का पालन कराया जा सके और प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके. इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी प्रदेश भर में नवाचार के तहत ये अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान को अलग-अलग माध्यमो से जिला और तहसील स्तर एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने की तैयारी है, ताकि प्रदेश से संक्रमण को समाप्त किया जा सके.
इस दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टर्स को कहा कि, उन्हें लीडरशिप करनी होगी. स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ- साथ अन्य विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास आदि विभागों के सहयोग से कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिये व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता के लिये अभियान चलाना होगा. इसके लिए स्थानीय कलाकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक गुरुओं तथा स्व-सहायता समूहों के सहयोग से प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोड़कर कोविड से बचाव के लिये व्यवहार-परिवर्तन करना होगा.