भोपाल।राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
निशातपुरा सीएसपी लोकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि देर रात निशातपुरा क्षेत्र के हनीफ कॉलोनी में रहने वाले शाहरुख का किसी बात को लेकर अपने दोस्त मुजाहिद से विवाद हो गया था. मुजाहिद शाहरूख को अपने साथ कहीं ले जाना चाहता था, लेकिन वो जाने को तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मुजाहिद ने शाहरुख के पेट पर चाकू से हमला कर दिया.
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम