भोपाल।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2021 विधानसभा में पारित हो गया है. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2021 पेश हुआ. इस बात पर चर्चा के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय था. जिसमें पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस ने इस कानून को सिर्फ वर्ग विशेष के लोगों में भय पैदा करने वाला विधेयक बताया. धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में वक्तव्य देते हुए कहा कि हमने जो बोला वो किया. हमने धारा-370 हटाने के बात कही थी और पूरी की. ट्रिपल तलाक कानून लाने की बात कही थी और हम लेकर आए, लेकिन कांग्रेस सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करती है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा कि कि उन्होंने कहा था, कि कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा, तो हमने कहा था हम उस घर को मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा.
कांग्रेस ने फैलाया था भ्रम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसके पहले भी सीएए कानून के दौरान कांग्रेस ने भ्रम फैलाया था. लोगों से उनके तीन पीढ़ी के कागज मांगे जाएंगे और उस दौरान एक चुटकुला भी चलता था कि कागज बकरी खा गई, बकरी को अब्बू खा गए, अब ऐसे में क्या कागज दें. जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई रफीक से रवि बनेगा और शकील से सूरज बनेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. जो नाम बदलकर हमारी बेटियों को चराते हैं उन्हें नहीं बख्शा जाएगा.