भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले OLX पर फर्जी आईडी बनाई और 4 हजार में साइकिल बेचने की एड दी.जिसे देखकर पीड़ित ने 4 हजार आरोपी के अकाउंट में डाल दिए लेकिन अब आरोपी न तो फोन उठा रहा है और न ही साइकिल दे रहा है.जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस ने मदद की गुहार लगाई है.
OLX पर साइकिल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, FIR दर्ज
भोपाल में OLX पर साइकिल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बता दें कि आरोपी ने OLX पर साइकिल बेचने के लिए एड दिया. जिसे देखकर हबीबगंज के रहने वाले शख्स ने सौदा किया. पैसे भी दिए लेकिन पैसे देने के बाद आरोपी साइकिल तो दूर अब फोन ही नहीं उठा रहा.
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने ओएलएक्स ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर एडवर्टाइजमेंट दिया था कि उसे साइकिल बेचनी है जिसकी कीमत ₹4000 है और फिर उसने उससे साइकिल खरीदने को लेकर डील की और आरोपी के अकाउंट में ₹4000 डाल दिए लेकिन उसके बाद आरोपी ने फोन उठाना ही बंद कर दिया है.जिससे परेशान पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है.
जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी-पुलिस
एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा, जिस अकाउंट में पैसे डलवाए हैं उस अकाउंट की लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ेगे और जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा कि आखिरकार उसने इस तरह कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.