भोपाल। स्टेट सायबर क्राइम ने दिल्ली से एक जालसाज छात्र अमिनेश दास को गिरफ्तार किया है.आरोपी ने भोपाल की एक छात्रा को इंस्टाग्राम पर फेक इंस्टाग्राम पेज एप्रोफिट मार्ट 01 के एड के माध्यम से खुद को इस कंपनी का एजेंट बताया ओर बिटक्वाइन में इंवेस्ट कर छह दिनों में पैसा डबल करने का झांसा दिया. इसके बाद उसने विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर लगभग 06 लाख रुपये की धोखाधडी की. (Bhopal Girl Bitcoin Cheating) (Instagram Bitcoin promotion Bhopal)
इंस्टाग्राम से किया प्रचार :भोपाल की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने की थी शिकायत. सायबर क्राइम एसपी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण में आवेदिका द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर एड के माध्यम से बिटक्वाइन में निवेश एवं टेक्स के नाम पर धोखाधडी करने संबंध शिकायत दर्ज करायी गई. शिकायत जांच कर सायबर ओर उच्च तकनीकी आधार पर गिरफ्तार किया है.