भोपाल। शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र में एक निजी वेबसाइट के जरिए ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने NGO के नाम पर एक वेबसाइट में विज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया कि NGO संचालन के लिए उसे कैमरे की जरूरत है, जिसके लिए वह प्रतिदिन एक हजार रुपये देगा.
NGO के नाम पर की ठगी, लाखों के कैमरे लेकर रफू चक्कर हुआ ठग - कैमरा लेकर फरार
एमपी नगर क्षेत्र में एक निजी वेबसाइट के जरिए ठगी का मामला आया सामने, हजार रूपये का लालच देकर ठग कैमरा लेकर फरार हो गया.
MP nagar police station
ठग जिन कैमरों को लेकर फरार हुआ उन में से हर एक कैमरे की कीमत लगभग 70 हजार से 1 लाख रुपए तक बताई जा रही है.
एमपी नगर थाना प्रभारी मनीष राय ने बताया कि एमपी नगर में आरोपी ने जिस जगह पर ऑफिस ले रखा था, वहां पर भी उसने फर्जी आईडी दिखाई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द से जल्द आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है.