मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने यूपी से 3 आरोपी किए गिरफ्तार - Bhopal mlc

आरोपी निजी ऐप के माध्यम से डेटा चुराते थे और फिर उसी डेटा के आधार पर कॉल करते थे. आरोपियों ने मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में 100 से अधिक बेरोजगारों को फोन कर नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 50 लाख रुपए ठगे हैं.

3 accused arrested
3 आरोपी किए गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2021, 5:12 AM IST

भोपाल।राजधानी की साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी निजी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से संपर्क करते थे और फिर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर हजारों रुपए ऐठ लेते थे.

3 आरोपी किए गिरफ्तार
  • बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 45000 ठगे

इस मामले को लेकर एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके पास एक कॉल आया था और उस कॉल के माध्यम से उसे एक निजी बैंक में नौकरी दिलाने की बात कही थी. जिसके बाद नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर उससे 45,000 से अधिक रुपए लिए गए. उसने बताया कि उसके बाद जिस वेबसाइट के सहारे आरोपियों से संपर्क हुआ था वह बंद हो गई. ठगी के शिकार महिला ने वेबसाइट में दिए गए नंबरों पर कॉल न लगने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी थी और पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की थी.

  • यूपी, दिल्ली से संचालित वेबसाइट

पुलिस को मामले की जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी वेबसाइट को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और दिल्ली में संचालित करते हैं. उसके बाद पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, लाखों ठगे: ठग ने खुद को बताया रेलमंत्री का रिश्तेदार

  • निजी ऐप से चुराते थे डाटा

दरअसल, आरोपी निजी ऐप के माध्यम से डेटा चुराते थे और फिर उसके बाद उसी डेटा के आधार पर कॉल करते थे. आरोपियों ने मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में 100 से अधिक बेरोजगारों को फोन कर नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 50 लाख रुपए ठगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details