भोपाल।राजधानी की साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी निजी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से संपर्क करते थे और फिर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर हजारों रुपए ऐठ लेते थे.
- बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 45000 ठगे
इस मामले को लेकर एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके पास एक कॉल आया था और उस कॉल के माध्यम से उसे एक निजी बैंक में नौकरी दिलाने की बात कही थी. जिसके बाद नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर उससे 45,000 से अधिक रुपए लिए गए. उसने बताया कि उसके बाद जिस वेबसाइट के सहारे आरोपियों से संपर्क हुआ था वह बंद हो गई. ठगी के शिकार महिला ने वेबसाइट में दिए गए नंबरों पर कॉल न लगने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी थी और पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की थी.
- यूपी, दिल्ली से संचालित वेबसाइट