भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था. लेकिन इस लॉकडाउन को भी जालसाजों ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया है. कोरोना काल में सबसे ज्यादा बिक्री सैनिटाइजर की ही हो रही है, कई संस्थाएं अस्पताल और आम जनता ऑनलाइन शॉपिंग एप्स के जरिए सैनिटाइजर खरीद रहे हैं. लेकिन जालसाज या तो उन्हें डिलीवरी नहीं दे रहे हैं या फिर नकली सैनिटाइजर थमा दिया जा रहा है.
इधर साइबर सेल भी ऑनलाइन सैनिटाइजर खरीदने को लेकर अलर्ट पर है. साइबर सेल के एडिशनल एसपी संदेश जैन ने कहा कि इस तरह की कुछ शिकायतें सामने आई हैं, जिनमें जालसाजों ने सैनिटाइजर के नाम पर धोखाधड़ी की है. इन मामलों में पहले ग्राहको से पेमेंट बैंक खातो में डलवा लिया गया और बाद में या तो सैनिटाइजर की डिलीवरी नहीं की या फिर नकली सैनिटाइजर भेज दिया गया.
ऐसे सैनिटाइजर्स में केमिकल और कंपोनेंट ठीक ढंग से नहीं मिले होते हैं. जो मानव शरीर के लिए भी बेहद हानिकारक होता है. साइबर सेल ने आम जनता से भी अपील की है कि लुभावने ऑफर्स में फंसकर ऑनलाइन सैनिटाइजर की खरीदी ना करें.
सीबीआई ने भी इंटरपोल से मिले इनपुट के आधार पर देश भर में अलर्ट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि पीपीई किट, सैनिटाइजर और उपकरणों की ऑनलाइन खरीदी में सावधानियां बरतें. सीबीआई ने कोविड-19 से जुड़े सभी अस्पतालों और संगठनों को अलर्ट जारी किया है. सीबीआई ने यह भी कहा है कि जालसाजों का गिरोह ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहा है और गिरोह मेथनॉल से सैनिटाइजर बना रहा है जो बेहद जहरीला होता है.