भोपाल।28 सीटों पर उप चुनाव की जीत के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चौथी बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चौहान से मिलेंगे. सिंधिया 26 तारीख को भोपाल आ रहे हैं और सीहोर में होने वाले जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार इस दौरान वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात करेंगे.
सिंधिया-शिवराज की चौथी मुलाकात
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 2 विधायकों को मंत्री बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं यही कारण है कि सिंधिया 26 दिसंबर को भोपाल आ रहे हैं. इस दौरान सिंधिया सीहोर में होने वाले बीजेपी जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
सिंधिया के भोपाल दौरे के पीछे प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के पहली बार भोपाल दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है इस दौरान सिंधिया मुरलीधर राव से मुलाकात करेंगे जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी उनकी मुलाकात होगी. अगर सिंधिया इस बार सीएम से मुलाकात करते हैं तो यह उनकी चौथी मुलाकात होगी.