भोपाल। शहर में कोविड-19 के संदिग्ध और संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर मृत शरीर का श्मशान और कब्रिस्तान में शव प्रबंधन एवं निपटान संबंधी कार्य के लिए चार स्थलों को चिन्हाकिंत कर दिया गया है. अंतिम संस्कार के लिए सुभाष नगर और भदभदा विश्राम घाट, जद्दा जहांगीराबाद और ग्रेब्रियार्ड बरखेड़ी कब्रिस्तान पर ही कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मृतक का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा.
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तरुण पिथोड़े के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दण्डधिकारी सतीश कुमार एस ने आदेश जारी कर श्मशान घाट और कब्रिस्तान पर कोविड-19 के संदिग्ध, पुष्ट प्रकरणों में मृत्यु होने पर मृतक के शव प्रबंधन एवं निपटान हेतु विभिन्न व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है.