भोपाल।सीबीआई की भोपाल इकाई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने भारतीय खाद्य निगम एफसीआई के एक संभागीय प्रबंधक सहित चार लोगों को एक सुरक्षा एजेंसी से कथित तौर पर रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम स्थित एक सुरक्षा कंपनी ने एजेंसी में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें यह आरोप लगाया था कि एफसीआई अधिकारी रिश्वत के लिए अपने बिलों में अनुचित कटौती कर रहे हैं.
- 11 लाख 50 हजार रुपए के बिल पर 10 फीसदी की मांग
दरअसल कैप्टन कपूर एंड संस नाम की कंपनी को इस साल जनवरी से 11 लाख 50 हजार रुपए प्रति माह की दर से एफसीआई को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने का टैंडर दिया गया था. सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि एफसीआई के अकाउंट मैनेजर कंपनी पर हर स्वीकृति बिल के बदले करीब डेढ़ लाख रुपए पर प्रतिमाह 10 फीसदी देने का दबाव बना रहे थे. जब कंपनी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, तो लेखा प्रबंधक ने विभिन्न आधारों पर बिलों में कटौती करना शुरू कर दिया.
- 50 और 70 हजार रुपए की मांग
अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम बिल 11 लाख 50 हजार रुपए से घटाकर 6 लाख रुपए कर दिया गया. सुरक्षा कंपनी के प्रबंधन ने एफसीआई प्रबंधकों को समझाने की कोशिश की कि वह किसी भी कमीशन का भुगतान करने के लिए अधिकृत नहीं था, लेकिन कुछ भी नहीं बदला. बाद में कंपनी के गुरु ग्राम कार्यालय के एक वरिष्ठ प्रबंधक ने लेखा प्रबंधक से संपर्क किया और उनके लंबित बिलों को चुकाने का अनुरोध किया. कुछ बातचीत के बाद एफसीआई के अकाउंट मैनेजर ने हर पुराने बिल के बदले 50 हजार रुपए और नए के लिए 70 हजार रुपए मांगे.