भोपाल।राजधानी भोपाल के पिपलानी पुलिस ने नकली पुलिस बनकर युवकों को लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक युवती भी शामिल है. योजना के मुताबिक गिरोह के सदस्य लड़की से किसी भी युवक की दोस्ती करवाते थे और फिर उसे कमरे में ले जाते थे. कमरे में जाकर गिरोह के दो सदस्य नकली पुलिस बनकर युवक को धमकाते थे और नगदी समेत अन्य कीमती सामान लूट लेते थे. साथ ही बलात्कार के आरोप में फंसाने की भी धमकी देते थे.
नकली पुलिस बनकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन युवक समेत एक युवती गिरफ्तार - नकली पुलिस बनकर लूट
राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में लुटेरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है. गिरोह में एक लड़की शामिल है, जो युवकों को अपनी बातों में फंसाती थी और गिरोह के सदस्य नकली पुलिस बनकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.
इस पूरे मामले की शिकायत एक युवक ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि एक गिरोह नकली पुलिस बनकर इसी तरह लूट की वारदात को अंजाम दे रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना योगेंद्र विश्वकर्मा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवती भी शामिल है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरोह का सरगना योगेंद्र विश्वकर्मा और उसके साथी इसी तरह से लड़की के जाल में फंसाकर कई युवकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में यह आरोपी जेल से छूटकर आए हैं और फिर से इन्होंने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और कई कीमती सामान भी जब्त किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस का अनुमान है कि पूछताछ में और भी बातों का भी खुलासे हो सकते हैं.