भोपाल। दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे जायरीनों की राज्य में तलाश जारी है और अब तक करीब सवा सौ चिन्हित किए जा चुके हैं. तबलीगी मरकज में प्रवास करने वाले बहुत से लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. इससे देश स्तर पर यह संशय बढ़ा है कि लॉकडाउन की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है. भोपाल में विदेशी जमातों में शामिल होने आए जमातियों के सुरक्षा की दृष्टि से 65 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनमें से चार कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं. बाकी सैंपल निगेटिव आए हैं.
जमातियों में से तीन विदेशी नागरिक हैं. एक व्यक्ति भुवनेश्वर ओडिशा का है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सुलेमान-आइबरी कोष्ट, खिमूव और कोएद बर्मा (म्यांमार), शेख महमूद- भुवनेश्वर ओडिशा के हैं. इन सभी को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में एडमिट किया गया है. इनके साथ वाले सभी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वॉरेंटाइन किया गया है .
भोपाल कलेक्टर ने भोपाल में आज चारों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनकी जाने वाली जगह रहमानियां मस्जिद एशबाग क्षेत्र और अहाता रूस्तम खां मस्जिद श्यामला हिल्स भोपाल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.