होशंगाबाद। बीते 24 दिनों से कोरोना मुक्त जिले होशंगाबाद में एक बार फिर चार मरीज सामने आए हैं. जिनमें तीन होशंगाबाद के, वही एक सिवनीमालवा की महिला है. जिसका इलाज भोपाल में जारी है. बताया जा रहा है कि यह सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं..
दरअसल कोरोना संदिग्ध 9 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से तीन मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वहीं एक महिला भोपाल में भर्ती है, जिसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह सभी लोग बैंक ऑफ इंडिया के शाखा मुख्य प्रबंधक के संपर्क में आए थे. बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्षेत्रीय शाखा के मुख्य प्रबंधक बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह हर रोज भोपाल से अप डाउन करते थे. शाखा प्रबंधक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे. वहीं एक बैंककर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.