मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: 24 दिन बाद फिर मिले कोरोना के मरीज, चार पॉजिटिव रिपोर्ट - होशंगाबाद में कोरोना संक्रमण

होशंगाबाद जिले में कोरोना के चार मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के संपर्क में आए थे. जो कि कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

Corona patients met again after 24 days
24 दिन बाद फिर मिले कोरोना के मरीज

By

Published : Jun 17, 2020, 1:25 PM IST

होशंगाबाद। बीते 24 दिनों से कोरोना मुक्त जिले होशंगाबाद में एक बार फिर चार मरीज सामने आए हैं. जिनमें तीन होशंगाबाद के, वही एक सिवनीमालवा की महिला है. जिसका इलाज भोपाल में जारी है. बताया जा रहा है कि यह सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं..

दरअसल कोरोना संदिग्ध 9 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से तीन मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वहीं एक महिला भोपाल में भर्ती है, जिसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह सभी लोग बैंक ऑफ इंडिया के शाखा मुख्य प्रबंधक के संपर्क में आए थे. बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्षेत्रीय शाखा के मुख्य प्रबंधक बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह हर रोज भोपाल से अप डाउन करते थे. शाखा प्रबंधक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे. वहीं एक बैंककर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में कोठी बाजार निवासी महिला बैक कर्मचारी, बांके बिहारी कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र और एक सिवनी मालवा की गंगिया गांव निवासी एक महिला शामिल है. महिला का हरदा में इलाज चल रहा था, लेकिन गंभीर स्थिति के चलते उसे भोपाल रेफर किया गया था. हालांकि महिला 30 मई से सिवनी मालवा नहीं आई है, फिर भी स्थानीय प्रशासन एहतियातन महिला से जुड़ी हुई कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है.

स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक के संपर्क में आने वाली महिला के पति और ससुर की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वहीं बैंककर्मी महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में प्रशासन संक्रमित परिवार की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री पता लगाने मे जुटा हुआ है. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details