मध्य प्रदेश

madhya pradesh

NHPC की निर्माणधीन टनल धंसने से चार मजदूरों की मौत, जांच के निर्देश

By

Published : May 22, 2021, 8:43 AM IST

पार्वती जल विद्युत परियोजना के निर्माणाधीन टनल के धंसने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने टनल धंसने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. निर्माणाधीन टनल की कुल लंबाई 400 मीटर बताई जा रही है, जबकि यह हादसा टनल के 300 मीटर के अंदर हुआ है.

Four laborers died due to tunneling
टनल धंसने से चार मजदूरों की मौत

कुल्लू/भोपाल। कुल्लू में दर्दनाक हादसा सामने आया है. गड़सा घाटी के पंचानाला में पार्वती जल विद्युत परियोजना के निर्माणाधीन टनल अचानक धंस गई. टनल धंसने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को कुल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा टनल में काम कर रहे एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

टनल धंसने से चार मजदूरों की मौत

टनल धंसने के कारणों की जांच शुरू

फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने टनल धंसने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी मजदूरों का कुल्लू अस्पताल में पोस्टमार्टम भी किया जाएगा. निर्माणधीन टनल की कुल लंबाई 400 मीटर बताई जा रही है, जबकि यह हादसा टनल के 300 मीटर के अंदर हुआ है.

Honey trap मामले पर मंत्री ओपीएस भदौरिया का पलटवार, CM रहते ही क्यों नहीं की कार्रवाई

1 मजदूर घायल

बता दें कि शुक्रवार शाम के समय अचानक निर्माणाधीन टनल धंस गई. इस दौरान यहां काम कर रहे 6 मजदूर भी फंस गए थे. वहीं, टनल धंसने की सूचना मिलने के बाद NHPC प्रबंधन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम में भी मौके पहुंच गई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हुई है जबकि 1 मजदूर घायल हुआ है. पुलिस ने टनल धंसने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, एसडीएम अमित गुलेरिया ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गलती किसकी है ये जांच का विषय है. जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस का खतराः IGMC में अर्की की महिला में पाए गए लक्षण, लिए गए सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details