मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिट्टी धंसने से चार बच्चों की मौत, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान - भोपाल

भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज हमीदिया अस्पताल में जारी है. घटना पर सीएम शिवराज सिंह और कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.

Four children died in Bhopal
भोपाल में चार बच्चों की मौत

By

Published : Nov 9, 2020, 2:05 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां चार मासूम बच्चों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज हमीदिया अस्पताल में जारी है. घटना के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मृतक बच्चों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.

भोपाल में चार बच्चों की मौत

मिट्टी खोदने गए थे गांव के सात बच्चे
सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरखेड़ी के सात बच्चे गांव के पास मिट्टी खोदने गए थे. मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी धंस गई. जिसके नीचे छह बच्चे दब गए. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को मिट्टी से बाहर निकाला गया. तत्काल सभी बच्चों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है. इसके अलावा दो बच्चों की हालत स्थिर है. जिनका इलाज जारी है. यह सभी बच्चे सात से नौ साल के बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सतना जिले में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल


भोपाल कलेक्टर ने 4-4 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

घटना के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मृतक बच्चों के परिवार को चार- चार लाख की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. वहीं भोपाल कलेक्टर ने कहां की दो बच्चों का इलाज हमीदिया अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति स्थिर है.

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर जताया दुख

बच्चों की मौत पर सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि 'भोपाल के ग्राम बरखेड़ी में मिट्टी धंसने से हुई चार बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही दुःखद और हृदय विदारक है, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दे'.

कमलनाथ ने भी जताया दुख

वहीं इस बच्चों की दर्दनाक मौत पर कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भोपाल के सुखी सेवनिया में मिट्टी खदान में दबने से 4 बच्चों की मौत की बेहद दुखद व दर्दनाक ख़बर है.घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details