भोपाल। राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां चार मासूम बच्चों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज हमीदिया अस्पताल में जारी है. घटना के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मृतक बच्चों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.
मिट्टी खोदने गए थे गांव के सात बच्चे
सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरखेड़ी के सात बच्चे गांव के पास मिट्टी खोदने गए थे. मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी धंस गई. जिसके नीचे छह बच्चे दब गए. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को मिट्टी से बाहर निकाला गया. तत्काल सभी बच्चों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है. इसके अलावा दो बच्चों की हालत स्थिर है. जिनका इलाज जारी है. यह सभी बच्चे सात से नौ साल के बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:सतना जिले में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल
भोपाल कलेक्टर ने 4-4 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान