भोपाल| प्रदेश में जारी लाॅकडाउन के बीच प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर का काम भी लगातार जारी है. राज्य शासन ने एक बार फिर से 4 आईएएस अफसरों को नई पदस्थापना दी है. ये अधिकारी लंबे समय से मंत्रालय में पदस्थ थे. जिन्हें अब नई जिम्मेदारी से नवाजा गया है.
प्रशासनिक फेरबदल जारी, चार आईएएस अफसरों के हुए तबादले
लाॅकडाउन के बीच प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर का काम भी लगातार जारी है. जिसके तहत राज्य शासन ने एक बार फिर से 4 आईएएस अफसरों को नई पदस्थापना दी है.
राज्य शासन के आदेश के बाद अनुराग चौधरी को उपसचिव मंत्रालय से हटाकर अब अपर आयुक्त भू- अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर पदस्थ किया गया है. वहीं निधि निवेदिता को उप सचिव मंत्रालय से हटाकर अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रोजगार गारंटी परिषद और अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का दायित्व सौंपा है. इसके साथ ही राजेश कुमार कौल को उप सचिव मंत्रालय से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. जबकि भास्कर लक्षकार को उप सचिव मंत्रालय से हटाकर उप सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग का दायित्व सौंपा गया है.
पहले इन अधिकारियों को कलेक्टर पद मैदानी की पोस्टिंग से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किया गया था. वहीं मंत्रालय में भी उन्हें कोई काम नहीं मिल पाया था. यही वजह है कि अब इन चारों अधिकारियों को नई पदस्थापना देते हुए नए दायित्व सौंपे गए हैं.