भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से स्कूल के लिए निकली चार लड़किया लापता हो गईं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू की और चारों बच्चियों के झांसी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया.
भोपाल से दो दिन पहले लापता हुई थी चार बच्चियां, झांसी रेलवे स्टेशन से पुलिस ने किया बरामद
भोपाल में जाते समय अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से गायब हुई चार बच्चियों को पुलिस ने झांसी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है.
झांसी स्टेशन पर मिली लापता बच्चियां
इनमे से तीन बच्चियों की उम्र 12 साल और एक की 16 साल बताई जा रही है. पुलिस को झांसी स्टेशन पर इन बच्चियों के मिलने के बाद इन्हें चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी को सौंप दिया. बच्चियों को भोपाल बुलाया जा रहा है, जहां उनसे पुलिस पूछताछ करके ये जानने की कोशिश करेगी कि, वो झांसी कैसे पहुंचीं. परिजनों का कहना है कि, चारों बच्चियां स्कूल गई थी और देर तक घर नहीं लौटीं, उसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में चारों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.