भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से स्कूल के लिए निकली चार लड़किया लापता हो गईं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू की और चारों बच्चियों के झांसी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया.
भोपाल से दो दिन पहले लापता हुई थी चार बच्चियां, झांसी रेलवे स्टेशन से पुलिस ने किया बरामद - Bhopal Police
भोपाल में जाते समय अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से गायब हुई चार बच्चियों को पुलिस ने झांसी रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है.
![भोपाल से दो दिन पहले लापता हुई थी चार बच्चियां, झांसी रेलवे स्टेशन से पुलिस ने किया बरामद Four girls went missing from Bhopal two days ago found at Jhansi station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5694827-thumbnail-3x2-betul.jpg)
झांसी स्टेशन पर मिली लापता बच्चियां
झांसी स्टेशन पर मिली लापता बच्चियां
इनमे से तीन बच्चियों की उम्र 12 साल और एक की 16 साल बताई जा रही है. पुलिस को झांसी स्टेशन पर इन बच्चियों के मिलने के बाद इन्हें चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी को सौंप दिया. बच्चियों को भोपाल बुलाया जा रहा है, जहां उनसे पुलिस पूछताछ करके ये जानने की कोशिश करेगी कि, वो झांसी कैसे पहुंचीं. परिजनों का कहना है कि, चारों बच्चियां स्कूल गई थी और देर तक घर नहीं लौटीं, उसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में चारों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.