मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निरीक्षण के दौरान बैरसिया के चार फीवर क्लीनिक मिले बंद, कलेक्टर को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने सभी SDM को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में कोरोना टेस्ट कराए जाएं. बैरसिया SDM ने तहसीलदार को टीम गठित कर क्लीनिक का जायजा लेने भेजा इस दौरान यहां 6 में से 4 क्लीनिक बंद पाए जाने पर तहसीलदार ने SDM को रिपोर्ट सौंप दी है, जो भोपाल कलेक्टर को सौंपी जाएगी.

Clinics closed
क्लीनिक बंद

By

Published : Aug 17, 2020, 12:47 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. राजधानी भी इससे अछूती नहीं है, जिसको लेकर कलेक्टर ने सभी SDM को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कोविड 19 के टेस्ट करवाएं. निर्देश का पालन करते हुए बैरसिया के SDM राजीव नंदन श्रीवास्तव ने क्लीनिक में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक रोजाना खोले जाएं और उसके संबंधित क्षेत्र में कोविड 19 की टेस्टिंग की जाए.

रविवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम को जायजे के लिए भेजा, टीम ने बैरसिया के 6 फीवर क्लिनिक का जायजा लिया. इन क्लीनिकों में बैरसिया, नजीराबाद, रुनाहा, बरखेड़ी देव, गुनगा और धमर्रा शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान 6 में से 4 फीवर क्लीनिक बंद पाए गए, वहीं रुनाहा में सिर्फ एक कर्मचारी पाया गया. टीम ने मामले की रिपोर्ट SDM को सौंप दी हैं. SDM राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि सख्त निर्देश के बाद भी फीवर क्लीनिक का बंद पाया जाना घोर लापरवाही है.

इसी तरह लापरवाही रही तो कोविड-19 के टेस्टिंग के लक्ष्य को पाने में कठिनाई होगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में भोपाल कलेक्टर को जानकारी दी जाएगी. बता दें कि बैरसिया तहसील में अब तक 72 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details