भोपालः 72वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा विशेष दुआ के साथ संपन्न - Eint Khedi village
भोपाल के इटखेड़ी गांव में 72वें चार दिवसीय तब्लीगी इज्तिमा का समापन हुआ, जहां 18 देशों से आए लाखों जायरीन शामिल हुए.
इज्तिमा का हुआ समापन
भोपाल। चार दिवसीय 72वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का विशेष दुआ के साथ समापन हुआ, जिसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से लाखों जायरीन भोपाल पहुंचे थे. इज्तिमा में करीब 18 देशों से आई जमातें भी शामिल हुईं. इस तब्लीगी इज्तिमा में 400 इज्तिमामाई निकाह भी संपन्न हुए.
तब्लीगी इज्तिमा में श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया, जार्डन, अमेरिका, अफगानिस्तान, रूस, कंबोडिया, इंग्लैंड, तुर्किस्तान, वियतनाम सहित 18 देशों के नुमाइंदे इज्तिमा शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इज्तिमा के अंतिम दिन 12 लाख से भी ज्यादा लोग शामिल हुए थे, जिसके चलते ईटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. दुआ में शामिल होने के लिए लोग सड़कों से लेकर पेड़ों और मकानों पर चढ़े हुए नजर आ रहे थे.
इज्तिमा के दौरान बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन हजार से अधिक वॉलंटियर और पुलिस बल लगे हुए थे. इज्तिमा के दौरान पूरे क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सभी लोग सेवा कार्यों में लगे नजर आए.