भोपाल।राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच और चूना भट्टी पुलिस ने बीती रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश देकर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से चाकू भी बरामद किया गया है. ये सभी बदमाश कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना के करीबी बताए जा रहे हैं.
चूनाभट्टी और क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - Chunabhatti and bhopal Crime Branch police
राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच और चूना भट्टी पुलिस ने बीती रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश देकर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बदमाश ख्यात बदमाश जुबेर मौलाना के करीबी बताए जा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..
भोपाल
दरअसल, राजधानी के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का जन्मदिन मनाया जा रहा था. इस दौरान सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मौके पर देर रात दबिश दी. जहां करीब 70 से 80 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना मौके से फरार हो गया है. इस दौरान बदमाश के कई साथी फरार होने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है.