मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

91st Foundation Day Air Force: भोपाल से हवाई यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, 26 से 30 सितंबर तक ये फ्लाइट रहेंगी रीशेड्यूल - भारतीय वायु सेना का 91वां स्थापना दिवस

मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट पर 26 से 30 सितंबर तक फ्लाइट रीशेड्यूल की गई हैं. सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक आने वाली प्लाइट का समय बदला गया है. यात्री इसी के अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी करें. 91st Foundation Day Air Force

91st Foundation Day Air Force
26 से 30 सितंबर तक ये फ्लाइट रहेंगी रीशेड्यूल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 12:44 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में भारतीय वायु सेना का 91वां स्थापना दिवस 30 सितंबर को मनाया जाएगा. इसमें मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट के दौरान 50 फाइटर प्लेन भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर आसमान में अपने करतब दिखाएंगे. रविवार को जगुआर मिराज सूर्यकिरण तेजस सी-130 और चिनूक हेलिकॉप्टर भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे. इसके साथ ही इन्होंने दिनभर अभ्यास किया.

26 से 30 सितंबर तक परिवर्तन :राजधानी भोपाल में होने वाले इस आयोजन को लेकर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से 26 से 30 सितंबर तक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आने जाने वाली फ्लाइट को री शेड्यूल किया गया है. राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया है कि राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को वायुसेना के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में फ्लाई पास्ट का अभ्यास 26 सितंबर यानी कल से शुरू जाएगा. इसके चलते कल से राजाभोज एयरपोर्ट से सुबह 10 से 12 बजे के बीच आने वाली उड़ानों को 26 से 30 तक के लिए री-शेड्यूल किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

नियमित उड़ानें 2 घंटे तक नहीं :उन्होंने बताया कि इस बीच आने वाली नियमित उड़ानें या तो 10 बजे से पहले या दोपहर 12 बजे के बाद आएंगी. यात्रियों को सूचना दे दी गई है. इंडिगो की मुंबई फ्लाइट सुबह 8.45 बजे आकर 9.15 बजे रवाना होगी. इंडिगो की उदयपुर उड़ान सुबह 8.55 बजे आकर सुबह 9.20 बजे रवाना होगी. इसी तरह इंडिगो की गोवा फ्लाइट इन तिथियों में दोपहर 12.40 बजे आएगी और भोपाल से दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि इसी के अनुसार यात्रा तय करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details