भोपाल।राजधानी भोपाल में भारतीय वायु सेना का 91वां स्थापना दिवस 30 सितंबर को मनाया जाएगा. इसमें मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट के दौरान 50 फाइटर प्लेन भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर आसमान में अपने करतब दिखाएंगे. रविवार को जगुआर मिराज सूर्यकिरण तेजस सी-130 और चिनूक हेलिकॉप्टर भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे. इसके साथ ही इन्होंने दिनभर अभ्यास किया.
26 से 30 सितंबर तक परिवर्तन :राजधानी भोपाल में होने वाले इस आयोजन को लेकर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से 26 से 30 सितंबर तक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आने जाने वाली फ्लाइट को री शेड्यूल किया गया है. राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया है कि राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को वायुसेना के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में फ्लाई पास्ट का अभ्यास 26 सितंबर यानी कल से शुरू जाएगा. इसके चलते कल से राजाभोज एयरपोर्ट से सुबह 10 से 12 बजे के बीच आने वाली उड़ानों को 26 से 30 तक के लिए री-शेड्यूल किया गया है.